Patna :- बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां सगाई के तीन दिन बाद ही दूल्हा और दुल्हन की एक साथ मौत हो गई है. इस मौत की सूचना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के संपतचक थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी आदर्श कुमार श्रीवास्तव और सीतामढ़ी जिले के मिर्चीवारा की निवासी आरती कुमारी की 19 अप्रैल को सगाई हुई थी और दोनों की जल्द ही शादी होने वाली थी. आज दोनों एक साथ पटना से हाजीपुर जा रहे थे तभी गांधी सेतु पर भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
यह हादसा महात्मा गांधी सेतु पाया 18-19 के पास हुई.घटना के बाद महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन में वाहन की लंबी कतार लग गई। स्थानीय राहगीरों द्वारा घटना की सूचना गंगा ब्रिज थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृतक की पहचान उसके पॉकेट में रखे कार्ड से हुई। इसके बाद पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं।
मृतक की पहचान पटना जिले के संपतचक थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी आदर्श कुमार श्रीवास्तव बताया गया है। तो उसकी प्रेमिका की पहचान सीतामढ़ी जिले के मिर्चीवारा निवासी अनिल कुमार की पुत्री आरती कुमारी बताई गई है। परिजनों ने बताया कि आदर्श और आरती दोनों पिछले 1 वर्षों से पटना के एक कंपनी में काम करते थे। उसी दरमियान दोनों में प्यार हो गया। बीते 19 अप्रैल को दोनों का इंगेजमेंट भी हुआ था। आज आरती को अपने घर सीतामढ़ी जाना था। आदर्श बाइक से उसे पहुंचाने हाजीपुर स्टेशन आ रहा था। उसी दरमियान महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 18 के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी इससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस द्वारा हम लोगों को सूचना दिया गया कि सड़क हादसे में आदर्श की मौत हुई है।
इस संबंध में गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय राहगीरों द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 18-19 के निकट सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल है। मौके पर पहुंच कर देखा गया तो दोनों की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना परिजनों को भी दे दी गई है।
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट