Daesh NewsDarshAd

शादी के बाद दुल्हन ससुराल के बजाय दूल्हा संग परीक्षा केंद्र पहुंची, सोशल मीडिया पर हो रही वाहवाही..

News Image

Darbhanga :- शादी के बाद दुल्हन ससुराल जाने के बजाए अपने दूल्हे के साथ सीधे परीक्षा केंद्र पहुंचे. शादी के जोड़े में परीक्षा दे रही दुल्हन दूसरे परीक्षार्थियों के लिए चर्चा के केंद्र बिंदु में रही.
यह मामला दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय(LNMU) के एमआरएम कॉलेज परीक्षा केंद्र  का है.यहां लोगों को अनोखा नजारा देखने को मिला जब एक नवविवाहिता शादी के जोड़े में ही अपने पति के साथ ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा देने पहुंची। शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची दुल्हन को देख अन्य परीक्षार्थियों के बीच कौतूहल का माहौल बन गया। दूल्हा दुल्हन का परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को विवाह करने के बाद नवविवाहिता ने 19 अप्रैल को एमआरएम कॉलेज में ग्रेजुएशन (म्यूजिक ऑनर्स) की अंतिम वर्ष की परीक्षा दी। इस दौरान दुल्हन ने बात करते हुए कहा कि शादी की सभी रस्मों को रात भर निभाने के बाद वह ससुराल न जाकर पहले परीक्षा केंद्र पहुंचकर अपनी परीक्षा दी.दुल्हन ने बताया कि वह शादी के कारण अपना एक साल बर्बाद नहीं करना चाहती थी। इसलिए शादी के तुरंत बाद परीक्षा देना जरूरी समझा। उसके मां पिता के साथ ससुराल वालों नया सपोर्ट किया है.

परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते समय दूल्हा-दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने इस दुल्हन के पढ़ाई के प्रति समर्पण की जमकर तारीफ की है।
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image