Desk- बैंड बाजे के साथ बारात द्वार पहुंची थी और जयमाला एवं शादी की रस्म पूरी ही की जाने वाली थी तभी दूल्हे की एक एक्टिविटी ने उसे मुसीबत में डाल दिया. दुल्हन का जो परिवार माला लेकर उसके स्वागत में खड़ा था, उसने दूल्हे और उसके परिवार वालों को बंधक बना लिया.. और शादी से इनकार करते हुए दहेज में दी गई रकम को तुरंत वापस करने की मांग करने लगा..
यह अजीबोगरीब मामला है बिहार के बेगूसराय जिले के तेयाय थाना क्षेत्र के एक गांव का, जहां शादी की रस्म पूरी करने के बजाय दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष को बंधक बना लिया.
दरअसल शादी में आने के दौरान रास्ते में दूल्हा ने नशे की गोली खा ली थी और जब गाजे बाजे के साथ बारात द्वार लगी और दुल्हन पक्ष की महिलाओं द्वारा दूल्हे का स्वागत किया जाने लगा और मंदिर में पूजा कराया जाने लगा तभी दूल्हा का पैर नशे की वजह से लड़खड़ाने लगा, और वह गिर गया.इस दौरान दूल्हे के मुंह से नशा का दुर्गंध आ रहा था इसके बाद दूल्हे के नशेड़ी होने की चर्चा होने लगी. दुल्हन और उसकी मां समेत परिवार वालों ने इस तरह के नशेड़ी दूल्हा से शादी करने से इनकार कर दिया.
महिलाओं ने यह बातें अपने पुरुष परिवार से कही जिसके दुल्हन के पिता ने भी सारी तैयारी के बावजूद शादी करने से इनकार कर दिया. दूल्हा और पूरी बारात को बंधक बना लिया गया और दहेज के रूप में दी गई राशि को तुरंत वापस करने की डिमांड की जाने लगी.
दूल्हे ने खुद स्वीकार किया कि जब वे बारात आ रहे थे तभी रास्ते में उसे नशे की गोली दे दी गई थी. इस वजह से उनका शरीर काम नहीं कर रहा था. वह नशा के आदी नहीं है, वही दूल्हे के पिता ने भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि बेटे ने कब और कहां नशा ले लिया.वे खुद भी इस तरह के नशा का विरोध करते हैं, पर दूल्हा एवं उनके पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों की सफाई पर दुल्हन पक्ष पर असर नहीं पड़ा और शादी समारोह तोड़ दिया गया, दूल्हे पक्ष को दहेज की रकम वापस करना पड़ा और बिना शादी के ही पूरी बारात को बैरंग वापस लौटनी पड़ी.