Daesh NewsDarshAd

खुशी में मातम :बारात की अगवानी के लिए निकले दुल्हन के भाई और चाचा की मौत,.

News Image

Bettiah :- एक तरफ घर के बेटी की शादी हो रही थी और दूसरी तरफ उस दुल्हन के भाई और चाचा की विदाई हो रही थी, क्योंकि बाराती की अगवानी करने  निकले दुल्हन के भाई और चाचा को सड़क पार करने के दौरान बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी और दोनों की मौत हो गई, इसके बाद परिवार समेत पूरे गांव में शादी की खुशी मातम में बदल गई लेकिन परिजनों ने दिल पर हाथ रख कर दुल्हन को बिना इसकी जानकारी दिए हुए शादी करवा कर विदाई की और फिर दुल्हन के भाई और चाचा की एक साथ अर्थी निकाली गई.
यह दर्दनाक वाकया पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया शहर के पिपरा कचहरी टोला की है. यहां परिवार की सबसे छोटी बेटी अंजू की शादी हुई है. बारात की अगवानी के लिए अंजू के भाई जयप्रकाश और चाचा शिवजी प्रसाद निकले थे तभी उन दोनों को एक बाइक ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिसकी वजह से we गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में उनका निधन हो गया. 

इस हादसे में परिवार में कोहराम मच गया पर दुल्हन को इसकी जानकारी नहीं दी गई और आनन फानन में शादी करवा कर दुल्हन को विदा कर दिया गया. दुल्हन को चाचा की तरफ से ही कन्यादान करना था पर उनकी जगह बेटी ने इस रस्म को पूरा किया. दुल्हन के विदा होने के बाद सुबह में चाचा और भतीजे की एक साथ अर्थी निकाली गई, दुल्हन के भाई जयप्रकाश की 5 साल पहले ही शादी हुई थी उसकी 14 साल और एक 2 साल की बेटी है 4 साल की बेटी ने ही पिता को मुखाग्नि दी. इस दर्दनाक नजारे को देखकर  परिवार के साथ ही पूरा गांव रो पड़ा. ससुराल पहुंचने पर दुल्हन को भी इस हाद से की जानकारी मिली जिसके बाद से उसका रो-रोकर बुरा हाल है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image