Join Us On WhatsApp

शादी के बाद मायके से विदा हुई दुल्हन का डेडबॉडी ससुराल पहुंचा, जानें बीच रास्ते क्या हुआ..

The bride who left her parents' house after marriage died

Ara:- शादी के बाद मां पिता के घर से अपने दूल्हे के साथ विदा हुई दुल्हन ससुराल के घर का दरवाजा भी नहीं देख पाए क्योंकि रास्ते में उसकी मौत हो गई. दुल्हन के मौत की सूचना मिलते ही मायके और ससुराल में मातम छा गया, परिजनों की चीख पुकार निकलने लगी.

 दरअसल दूल्हा दुल्हन के कार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें दुल्हन की मौत हो गई जबकि दूल्हा गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती है. यह हादसा भोजपुर के बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर सिकरहट्टा थाना के सिकरौल गांव के पास हुआ है. दुल्हन ललिता देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूल्हा मोनू कुमार अस्पताल में भर्ती है. दुल्हन की मौत के बाद उसे ससुराल लाया गया और फिर ससुर ने शादी के जोड़े में ही मुखाग्नि दी. हादसे के बाद ससुराल और मायके समेत पूरे गांव में मातम का माहौल है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp