अररिया: बिहार में चुनावी माहौल में एक तरफ अपराध भ्रष्टाचार के मुद्दे लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है तो दूसरी तरफ NDA विकास के वादे कर लोगों को लुभाने में जुटा है। इस बीच अररिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के पैतृक गांव को जोड़ने वाला वाला पुल धंस गया। बताया जा रहा है कि परमान नदी पर बने इस पुल के बीच का पाया धंस गया है। पुल का पाया धंसने के बाद परिचालन पूरी तरह से रोक दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2019 में करीब पौने चार करोड़ रूपये की लागत से बने पुल के बीच का पाया धंस गया है। स्थानीय लोगों ने पुल निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया और कहा कि निर्माण के कुछ समय बाद ही इसकी हालत जर्जर हो गई। इसके साथ ही घटना के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें - दुलारचंद हत्याकांड: पटना ग्रामीण एसपी हटाये गए, अब ये IPS संभालेंगे क्षेत्र की विधि व्यवस्था...
मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि पुल के धंसने की जानकारी विभाग को मिल गई है। इस संबंध में 30 अक्टूबर को विभाग को पत्र भेजा गया था और आज की स्थिति देखते हुए डीएम और एसपी को बताया गया है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि संवेदक की पांच वर्ष की गारंटी अवधि खत्म हो गई फिर भी पुल की आयु और निर्माण गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। विभागीय निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।