गयाजी: एक तरफ बिहार में सत्ताधारी दल भाजपा के नेता और मंत्री अपराधी और माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात करते हैं तो दूसरी तरफ गया जी से एक सनसनीखेज मामला समाने आया है जहां भाजपा नेता के भाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हथियार लेकर लोगों को डराते हुए दिख रहे हैं। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने भाजपा नेता के भाई को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से अवैध पिस्टल भी बरामद किया है।
वीडियो सामने आने के बाद लोग अब कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाने लगे हैं। बताया जा रहा है कि गयाजी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक व्यस्त इलाके में किसी बात पर भाजपा नेता संजू साह का भाई बिगुल साह खुलेआम पिस्टल तान कर लोगों को डराने की कोशिश कर रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और फिर आरोपी बिगुल साह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस ने बिगुल सह के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया है जो अवैध है।
यह भी पढ़ें - IRCTC घोटाला मामले में तेजस्वी की याचिका पर कोर्ट ने CBI से मांगा जवाब, मकर संक्रांति के दिन...
फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार भाजपा नेता के भाई से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हथियार कहां से आया और किस उद्देश्य से वह लेकर घूम रहे थे। इसके साथ ही उनके अन्य सहयोगियों की भी पहचान की जा रही हिया। फ़िलहाल पुलिस ने उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें - रोहिणी के निशाने पर कौन? सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा 'नजर भी दुरुस्त है और निशाना भी...'