Darbhanga :-एक तरफ बहन की डोली निकली और दूसरी तरफ भाई की अर्थी.. ये दर्दनाक वाकया दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के मझौलिया गांव की है. जहां मितो मंडल के घर उनकी बेटी की शादी हुई. पांच भाई की इकलौती बहन होने के कारण पूरे परिवार के साथ पांचों भाई खूब खुश थे. बाराती के स्वागत के तैयारी में पूरा परिवार के साथ गांव के लोग भी लगे हुए थे।घर को दुल्हन की तरह सजाया गया था।बाराती के आने के बाद जमकर डांस के साथ आतिशबाजी का इंतजाम था चारों तरफ गांव के महिलाओं के विवाह के गीत से माहौल काफी खुशनुमा था।विवाह खूब धूम धाम से संपन्न हुआ
सब विदाई में जुट थे कि अचानक से दुल्हन के दूसरे भाई चुनचुन मंडल की तबियत बिगड़ी जब परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत हुई है।जिसके बाद खुशी का माहौल ग़म में बदल गया। परिवार वालों ने चुन चुन करता अस्पताल में ही रखा और फिर बेटी की विदाई कर दी. विदाई के बाद चुन चुन के शव एंबुलेंस से घर लाया गया और फिर इस घर से अर्थी निकाली गई.
मृतक चुनचुन मंडल शादी शुदा थे उनकी तीन माह की बेटी भी है पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है पूरा गांव के लोग मर्माहत हैं.
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट