Join Us On WhatsApp

बिहार विधानसभा का बजट सत्र इस दिन से होगा शुरू, सरकार इन मुद्दों पर देगी अधिक जोर तो विपक्ष...

बिहार विधानसभा के बजट सत्र की तारीख सामने आ गई है. इस दौरान बिहार के वित्त मंत्री विजेंद्र यादव वार्षिक बजट पेश करेंगे जबकि विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. दोनों ही पक्ष अपनी तैयारियों में जुट गई है...

The budget session of the Bihar Legislative Assembly will be
बिहार विधानसभा का बजट सत्र इस दिन से होगा शुरू, सरकार इन मुद्दों पर देगी अधिक जोर तो विपक्ष...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र की तारीख सामने आ गई है। बिहार विधानसभा में बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू हो कर 25 फरवरी तक होगा। इस दौरान वित्त मंत्री विजेंद्र यादव वित्तीय वर्ष 2026-27 का आम बजट सदन में पेश करेंगे। बजट सत्र को लेकर पक्ष और विपक्ष तैयारियों में जुट गया है। एक तरफ सत्ता पक्ष सरकार अपने आर्थिक विजन और विकासात्मक योजनाओं को जनता के समक्ष रखेगी तो दूसरी तरफ विपक्ष सरकार को महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था समेत विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें     -        AAP सांसद ने उठाया मुद्दा तो केंद्र सरकार ने की बड़ी पहल, इस मुद्दे पर उठाया तुरंत कदम और अब...

माना जा रहा है कि बजट में राज्य की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत अन्य कई मुद्दों पर खास ध्यान देगी वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री राज्य का वार्षिक बजट पेश करेंगे और इस पर चर्चा होगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों के अनुदान मांग, शून्यकाल, प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के जरिये विधायकों को भी अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। संभावना जताई जा रही है कि बजट सत्र के दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक भी पेश कर सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचों पर विशेष बल देगी। इसके साथ ही सामाजिक कल्याण, महिलाओं और युवाओं से जुड़ी कई योजनाओं के लिए भी अतिरिक्त प्रावधान किये जाने की उम्मीद है। बजट सत्र को लेकर विधानसभा परिसर और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां भी तेज कर दी गई है।

यह भी पढ़ें     -         राज्य के बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए CM नीतीश ने की बड़ी घोषणा, 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी यह व्यवस्था...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp