Sheikhpura :- शादी से वापस लौट रही बारातियों के बस को रोकर बदमाशों ने जमकर मारपीट की है, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा बाराती घायल है. वही इस घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है.
यह घटना शेखपुरा लखीसराय सड़क पर सिरारी रेलवे क्रॉसिंग के निकट अंजाम दिया गया है। जहां लाठी डंडे से तैयार युवकों ने बस को रुकवाकर बस के चालक के साथ ही बस में चढ़कर जो जहां मिला उसके साथ लाठी डंडे से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों के साथ मारपीट की गई है. जिसमें चालक के अलावे तीन चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.घायलों का इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल एसएलआर में चल रहा है.इस संबंध में पीड़ितों ने बताया कि शादी में बस के अलावे अन्य छोटी गाड़ियां भी थी.लेकिन बस में सवार लोगों के साथ ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.घायल लोगों ने बताया कि बारात में कुछ लोगों के साथ कहा सुनीं हुई थी. इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए.मारपीट की घटना को लेकर 112 डायल पर सूचना देने बाद पुलिस गाड़ी पहुंची .जिसके बाद घायलों को इलाज हेतु अस्पताल लाया गया.इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई ग़ई है. घायलों में रजनीश,रुद्रराज,रंजीत कुमार,विकास कुमार ,सुनील सिंह ,अंशराज सहित अन्य शामिल है.नालन्दा थाना क्षेत्र के माहुरी गांव निवासी विनीत कुमार की बारात बुद्धा रिसोर्ट गयी थी.
शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट