गया जी: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल है वहीं दूसरी तरफ गया जी से आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला सामने आया है। गया जी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि NDA प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रूपये बांट रहे हैं। हालांकि दर्श न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन कहा जा रहा है कि नामांकन सभा में भीड़ जुटाने के लिए रूपये का लोभ दे कर लोगों को बुलाया गया था। सभा स्थल के पास ही प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लोगों को रूपये बांट रहे थे जिसका किसी ने वीडियो बना लिया।
वायरल वीडियो पर अब विपक्षी दलों ने आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि प्रशासन ने वीडियो की पुष्टि के लिए जाँच शुरू कर दी है। बता दें कि शनिवार को वजीरगंज विधानसभा सीट पर NDA के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने नामांकन किया और उसके बाद एक आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया था। आशीर्वाद सभा में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी शामिल हुए थे। अब इसी सभा में रूपये बाँटने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद विपक्ष ने हमले तेज कर दिया है।
यह भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल का हेलिकॉप्टर उतरा गलत जगह तो प्रशासन ने दर्ज की प्राथमिकी