Join Us On WhatsApp

ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया राजधानी, राजद नेता पर अपराधियों ने बरसाई कई गोलियां फिर तो...

ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया राजधानी, राजद नेता पर अपराधियों ने बरसाई कई गोलियां फिर तो...

The capital was shaken by the rapid
ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया राजधानी, राजद नेता पर अपराधियों ने बरसाई कई गोलियां फिर तो...- फोटो : Darsh News

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी एवं राजद नेता की ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक की पहचान राघोपुर निवासी राजकुमार राय उर्फ आला राय के रूप में की गई। घटना राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र की है जहां थाना से महज कुछ दूरी पर ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर जमीन कारोबारी सह राजद नेता की हत्या कर दी। घटनास्थल से पुलिस ने 6 खोखा बरामद किया है साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक एक जमीन कारोबारी थे और वह राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भी थे साथ ही राजनीति में काफी सक्रिय रहते थे। बुधवार की देर रात अपराधियों ने चित्रगुप्त नगर थाना से महज कुछ ही दूरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें      -    बिहार पुलिस के दावे और हकीकत में काफी अंतर, स्वीकृत से भी आधा है......

घटना के संबंध में पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि देर रात अपराधियों ने एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घायल हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिटी एसपी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाई और मौके से भाग निकले। उन्होंने बताया कि मृतक एक जमीन कारोबारी थे और राजनीति में भी काफी सक्रिय रहते थे।

सिटी एसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखा बरामद किया है और अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्दी ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस पहुंच कर पूरे इलाके की छावनी में तब्दील कर दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp