Muzaffarpur :- महाकुंभ का स्नान कर घर लौट रहे यात्रियों की कार हादसे का शिकार हो गई जिसमें मौके पर ही दो महिला यात्रियों की मौत हो गई जबकि बच्चे समेत 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह हादसा मुजफ्फरपुर जिलेजिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा टोल प्लाजा के ऐमा गांव के पास हुई है।प्रयागराज स्थित महा कुंभ से लौट रही कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जैतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कार में सवार दो महिला की मौत हो गई है। एक महिला नवादा जिला की और दूसरा झंझारपुर की रहने वाली है कार में 3 पुरुष 4 बच्चा और 2 महिला सवार थे. सभी लोग प्रयागराज से स्नान कर वापस मधुबनी जिला के झंझारपुर जा रहे थे।
मुजफ्फरपुर से अरविंद कुमार अकेला की रिपोर्ट