पटना: बिहार में इन दिनों भीषण ठंड का प्रकोप लगातार जारी है और ठंड को देखते हुए राजधानी पटना में सरकरी स्कूलों में पठन पाठन कार्य लगातार बंद है। भीषण ठण्ड को देखते हुए पटना के डीएम डॉ त्यागराजन एस एम ने आगामी 8 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के पठन पाठन पर रोक लगा दिया है वहीं उससे ऊपर के कक्षाओं में 10:30 बजे से 03:30 बजे के बीच ही पठन पाठन कार्य का निर्देश जारी किया है।
यह भी पढ़ें - मौसम विभाग ने बताया कैसा रहेगा बिहार में अगले एक सप्ताह तक ठंड का प्रभाव, कनकनी से वीरान पड़ी हैं सड़कें...
जिलाधिकारी के इस आदेश के तहत प्री बोर्ड और बोर्ड परीक्षाएं मुक्त रहेंगी जबकि कक्षा 8 तक की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलें बंद रहेंगी। बता दें कि राजधानी पटना में शीतलहर के प्रकोप की वजह से बीते कई दिनों से स्कूलों में पठन पाठन का कार्य ठप है। राजधानी पटना की सड़कें सुनी पड़ी हैं। शनिवार को ठंड और कनकनी से लोग काफी परेशान दिखे। इस दौरान अधिकतम तापमान 17 डिग्री जबकि न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। इसके साथ ही पछुआ हवा की रफ्तार भी 11 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिसने लोगों को घर और रजाई में दुबकने को मजबूर कर दिया।
शनिवार को मौसम विभाग ने बिहार में अगले एक सप्ताह के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले करीब एक सप्ताह तक पछुआ हवा की रफ्तार 10-12 किलोमीटर तक रहेगी जबकि न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री तक रहने की आशंका है। सुबह में घना कोहरा भी छाए रहेंगे और कोहरे के कारण वातावरण में धुंध छाया रहेगा, जिससे एयर क्वालिटी भी खराब हो सकती है।
यह भी पढ़ें - डिजिटल लोकतंत्र की आवाज़- वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का सात साल का निर्णायक सफ़र