कैमूर: कैमूर जिले में शराब तस्करी के खिलाफ उत्पाद विभाग ने एक बार फिर बड़ी और सख्त कार्रवाई कर तस्करों की कमर तोड़ दी है। मोहनियां चेक पोस्ट पर की गई इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में शराबबंदी को चुनौती देने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है। स्कैनर तकनीक के सहारे पकड़ी गई यह खेप न सिर्फ तस्करों की चालाकी को उजागर करती है, बल्कि उत्पाद विभाग की सतर्कता और सक्रियता को भी दर्शाती है।
कैमूर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक के तहखाने से 751 कार्टून शराब बरामद
कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 751 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है। जब्त की गई शराब की कुल मात्रा लगभग 6687 लीटर बताई जा रही है। इस शराब की अनुमानित कीमत यूपी के बाजार में 50 से 55 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि बिहार में इसकी ब्लैक मार्केटिंग कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: 40 दिन बाद बिहार की सियासत में तेजस्वी की एंट्री, दिया 100 दिनों का अल्टीमेटम
उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि आगरा से पटना की ओर शराब की बड़ी खेप भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर दिल्ली–कोलकाता नेशनल हाईवे पर स्थित मोहनियां चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच शुरू की गई। इसी दौरान 12 चक्का ट्रक (नंबर NL03AA7534) को रोका गया। स्कैनर से जांच करने पर ट्रक में लकड़ी से बना एक गुप्त तहखाना पाया गया, जिसमें शराब छुपाकर रखी गई थी।
यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार के अधूरे वादों से नाराज, जीविका कर्मी प्रदर्शन पर
कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक गंगाराम, पिता हलियाजी, निवासी छाड़ी (राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्पाद विभाग की टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि शराब किसकी थी और इसे बिहार में किन स्थानों पर खपाने की योजना थी। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक कैमूर गौतम कुमार ने बताया कि आगरा से शराब पटना ले जाई जा रही थी। शराब को जब्त कर लिया गया है और तस्करी के नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।