Desk:- देश को आज नया चीफ जस्टिस मिल गया. भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ दिलाई.
उन्होंने न्यायमूर्ति संजीव खन्ना का स्थान लिया है, जो कल ही रिटायर हुए हैं.
जस्टिस बीआर गवई भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। दलित समाज से आने वाले हुए भारत के दूसरे CJI बने हैं. वे 23 नवंबर 2025 तक भारत के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहेंगे .शपथ ग्रहण के बाद चीफ जस्टिस ने अपनी मां से आशीर्वाद लिया.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, एस. जयशंकर, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आदि इस समारोह में उपस्थित थे।