Join Us On WhatsApp

देश को मिल गया नया उप राष्ट्रपति, NDA उम्मीदवार ने दर्ज की जीत...

देश को मिल गया नया उप राष्ट्रपति, NDA उम्मीदवार ने दर्ज की जीत...

The country has got a new Vice President
देश को मिल गया नया उप राष्ट्रपति, NDA उम्मीदवार ने दर्ज की जीत...- फोटो : Darsh News

नई दिल्ली: मगंलवार को दिन भर के चुनावी गहमागहमी के बाद आखिरकार भारत को नया उप राष्ट्रपति मिल ही गया। मंगलवार को उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान और मतगणना के बाद एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की। उन्होंने इंडिया ब्लॉक के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हरा दिया है। मतगणना के बाद राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के जीत की घोषणा की। उन्होंने बताया कि एनडीए उम्मीदवार को 452 मत मिले वहीं विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 मत प्राप्त हुए। बता दें कि उप राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मतदान करते हैं।

यह भी पढ़ें    -    शहरों की तरह अब जगमगायेंगे गांव भी, नीतीश कैबिनेट ने इस योजना के लिए की बड़ी घोषणा...

लोकसभा में कुल 543 और राज्यसभा में कुल 245 सीट हैं जिसमें राज्यसभा में 6 और लोकसभा में एक सीट खाली है। कुल वोटों की संख्या देखते हुए जीत के लिए 391 वोटों की जरूरत है। NDA के पास 293 लोकसभा और 129 राज्यसभा सदस्य हैं जबकि इंडिया ब्लॉक के पास कुल 325 सांसद हैं। बता दें कि उप राष्ट्रपति चुनाव में आंध्र प्रदेश की विपक्षी पार्टी YSRCP ने एनडीए उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है। उनके पास 11 सांसद हैं वहीं BRS और BJD के अलावा शिरोमणि अकाली दल ने उप राष्ट्रपति चुनाव से अलग रहने का फैसला लिया था।

यह भी पढ़ें    -    सम्मान और गरिमा के संग होगी बेटियों की विदाई, इतने पंचायतों में नीतीश सरकार बनवा रही...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp