Daesh NewsDarshAd

देश जमीन के अंदर खनिज खोज रहा है और भाजपा खंडहर एवं विवाद- RJD सांसद

News Image

Desk- देश और विदेश के लोग जमीन के अंदर खनिज खोज रहे हैं और भाजपा के लोग खंडहर खोजने में लगे हैं - यारों राष्ट्रीय जनता दल के सांसद संजय कुमार यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाई है. उत्तर प्रदेश के संभल में जमा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई पत्थर बाजी और अजमेर शरीफ दरगाह में के हिंदू मंदिर होने को लेकर दायर याचिका पर कोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सांसद संजय कुमार यादव ने कहा कि भाजपा वालों को प्यार, शांति, सौहार्द और अमन-चैन से कोई मतलब नहीं है इन्हें शांति नहीं कलेश पसंद है। बाकी देश ज़मीन के नीचे खनिज खोज रहे है और ये खंडहर खोज रहे है।

ये लोग धर्म के नाम पर विवाद पैदा करना बंद करें... नौकरी, रोज़गार, विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा करें, संसद इसी उद्देश्य से बनी है। मैं बीजेपी के लोगों को कहना चाहूँगा कि प्रेम को धर्म और अपने दिल को मंदिर मान स्वयं में झांके यानि खुद से ख़ुद की खुदाई करें। आपका स्वयं से, सत्य से साक्षात्कार होगा।

“अंदर बैठा तेरा साईं

बाहर खोजे सो परछाई

आत्म मध्य परमात्मा पाईं

अपने से अपने को पाना रे

क्यूँ सोवे तू जाग दीवाना 

एक दिन माटी में मिल जाना रें”

अरे भाई, आप लोग क्यों धर्म के नाम पर झगड़ा लगा रहे है? एक दिन सबको माटी में मिलना है। कुछ छोटे स्तर के लोग सरकार की नज़र में आने के लिए विवाद पैदा कर रहे है उन्हें अंदेशा नहीं वो समाज में कितना विघटन पैदा कर रहे है। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image