पटना: राजधानी पटना में पुलिस लगातार अपराधियों और आपराधिक घटनाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के पहले ही हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में बदमाश को हथियार और एक कार के साथ गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें - नई सरकार के कैबिनेट की दूसरी बैठक में सरकारी कर्मियों को मिला बड़ा तोहफा, उद्योग पर भी जोर तो माफिया...
मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी पश्चिमी एसपी ममता कल्याणी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं और उन्होंने हथियार भी जमा किया है। सूचना के आधार पर पलिस ने जब शाहपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में छापेमारी की और एक कार को रुकवा कर जब तलाशी ली तो उससे 1 अमेरिकन राइफल, 20 जिंदा कारतूस, राइफल का बैरल साफ करने वाला ब्रश के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें - एक कार्यक्रम में अचानक भावुक हुई बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह, सुनाई जब अपनी संघर्ष की कहानी तो..