नई दिल्ली: दिल्ली ब्लास्ट के बाद से ही देश में सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्क हैं वहीं गृह मंत्री अमित शाह लगातार बैठकें कर रहे हैं। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कड़ी कार्रवाई करने और दोषियों को सजा देने की बात कही थी। अब इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ा बयान दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट के आरोपियों को ऐसी सजा देंगे कि दुनिया में मिशाल बनेगा। पूरी दुनिया देखेगी कि हमारे ऊपर हमला करने वालों का हम क्या हाल करते हैं।
गृह मंत्री अमित शाह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली ब्लास्ट मामले की हम गहन जांच कर रहे हैं। हम दोषियों को ऐसी सजा देंगे कि भविष्य में हमारे देश पर इस तरह का हमला करने की कोई हिम्मत नहीं कर सके। हम ऐसी घटनाओं के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेंगे। बता दें कि बीते सोमवार को नई दिल्ली में स्थित लाल किला के समीप एक चलती कार में भयंकर विस्फोट हुआ था जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन लोग जख्मी हो गए।
यह भी पढ़ें - विवादित बयान देने के बाद बुरे फंसे RJD MLC सुनील सिंह, FIR दर्ज होने के बाद कहा...
ब्लास्ट की घटना के बाद से गृह मंत्री और प्रधानमंत्री लगातार नजर बनाये हुए हैं। गृह मंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं साथ ही बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी CCS की बैठक की। CCS की बैठक में दिल्ली ब्लास्ट को आतंकवादी घटना करार दिया गया और उसकी निंदा की गई। बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट मामले में NIA के साथ ही अन्य जांच एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही है और अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। घटना के तार पाकिस्तान से जुड़ रहा है।
यह भी पढ़ें - तेज-तेजस्वी के वोटों की अलग अलग जगहों पर होगी गिनती, कहाँ होगी किस सीट की गिनती...