Join Us On WhatsApp

मौजूदा विधानसभा आज हो जाएगा भंग, विधायक दलों की बैठक के बाद नीतीश चुने जाएंगे नेता और कल...

मौजूदा विधानसभा आज हो जाएगा भंग, विधायक दलों की बैठक के बाद नीतीश चुने जाएंगे नेता और कल...

The current assembly will be dissolved today.
मौजूदा विधानसभा आज हो जाएगा भंग, विधायक दलों की बैठक के बाद नीतीश चुने जाएंगे नेता और कल...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार की राजनीति में आज का दिन काफी खास होने वाला है क्योंकि आज बिहार में एक साथ कई घटनाक्रम होने वाली है और फिर कल राजधानी ऐतिहासिक गांधी मैदान में लाखों लोगों के बीच नए सरकार का गठन होगा। विधानसभा चुनाव के बाद NDA में नई सरकार की गठन के लिए कवायद काफी तेज है। सारी कवायदों के बाद गुरुवार को गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान नीतीश कैबिनेट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

सबसे पहले चुने जाएंगे भाजपा विधायक दल के नेता

बुधवार की सुबह 10 बजे प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक की जाएगी। बैठक में पर्यवेक्षक और यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सह पर्यवेक्षक भाजपा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के लिए सभी 89 विधायकों को निर्देश दिया गया है। बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा।

जदयू विधायक दल की बैठक

11 बजे सीएम आवास में जदयू विधायक दल की बैठक की जाएगी। बैठक में पार्टी के सभी 85 विधायक शामिल होंगे जो बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुनेंगे। जदयू विधायक दल की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे।

1 बजे NDA विधायक दल की बैठक

भाजपा और जदयू के विधायक दल की बैठक के बाद दोपहर विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA विधायक दल की बैठक की जाएगी। बैठक में NDA के सभी नवनिर्वाचित विधायक भी शामिल होंगे जो नीतीश कुमार को अपना नेता चुनेंगे। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बता दें कि सरकार के विघटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को पहले ही पत्र दे दिया है।

गांधी मैदान में शपथ ग्रहण 

गुरुवार को राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा। शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत NDA के 200 से अधिक वरीय नेता भी मौजूद रहेंगे। गांधी मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारी जोरशोर से की जा रही है जिसका बुधवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जायजा लिया था।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp