Join Us On WhatsApp
BISTRO57

छोटी सी श्रृंगार दुकान चलाने वाले की बेटी ने मैट्रिक परीक्षा में बढ़ाया मान

The daughter of a person who runs a small beauty parlour has

Aurangabad :- छोटी सी श्रृंगार की दुकान चलाने वाले की बेटी संजना ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 480 अंक लाकर टॉप-10 की लिस्ट में  जगह बनाई है और आगे की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने का सपना है.

संजना औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड के पिपरा पंचायत के दीघी गांव निवासी संदीप कुमार गुप्ता की पुत्री है.वह नवीनगर रोड स्थित सत्येंद्र नारायण सिंह उच्च विद्यालय प्लस टू स्कूल की छात्रा है.इस सफलता पर उसके घर, परिवार, गांव एवं नबीनगर प्रखंड में खुशी का माहौल है।संजना की  सफलता पर उसके स्कूल के प्रधानाध्यापक लोकेंद्र कुमार समेत सभी शिक्षकों एवं संजना के पिता संदीप गुप्ता ने मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य का कामना की। 

बेटी की सफलता पर संजना के पिता संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि संजना ने नबीनगर का ही नही बल्कि पूरे औरंगाबाद जिले का नाम पूरे बिहार में रौशन किया है। संजना ने अंग्रेजी में 77, हिन्दी में 96, संस्कृत में 99, विज्ञान में 94, गणित में 97 और सामाजिक विज्ञान में 94 अंक प्राप्त किया है।  

 संजना के पिता संदीप कुमार गुप्ता पेशे से व्यवसायी हैं और नबीनगर के टंडवा रोड में छोटा सा श्रृंगार स्टोर चलाते हैं। इसी दुकान को चलाकर ही बच्चों की पढ़ाई की फीस भरते हैं। संजना ने बताया कि वह सत्येंद्र नारायण सिंह उच्च विद्यालय प्लस टू में पढ़ाई करती थी। साथ ही नबीनगर के एक कोचिंग से पढ़कर घर आने के बाद पढ़ाई करती थी. वह प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई कर परीक्षा की तैयारी करती थी। आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए मेडिकल में नीट की तैयारी करना चाहती है। उसका लक्ष्य एक बेहतर डॉक्टर बनकर समाज व देश की सेवा करना का है। 

औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp