Join Us On WhatsApp

पहले चरण के मतदान के अगले ही दिन RJD ने पूर्व विधायक समेत तीन को पार्टी से निकाला, टिकट नहीं मिला तो...

पहले चरण के मतदान के अगले ही दिन RJD ने पूर्व विधायक समेत तीन को पार्टी से निकाला, टिकट नहीं मिला तो...

The day after the first phase of voting, RJD expelled three
पहले चरण के मतदान के अगले ही दिन RJD ने पूर्व विधायक समेत तीन को पार्टी से निकाला, टिकट नहीं मिला तो- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है और दूसरे चरण के मतदान को लेकर सभी पार्टियां अपनी कमर कस चुकी है। इस बीच टिकट नहीं मिलने की वजह से पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं पर भी कार्रवाई जारी है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से बगावत करने वाले पूर्व विधायक समेत तीन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। राजद ने सभी तीन नेताओं को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है। 

राजद सुप्रीमो लालू यादव के निर्देश पर पार्टी ने पूर्व विधायक सीताराम यादव, उनके पुत्र राकेश रंजन उर्फ़ विमल यादव और बड़े बेटे राजेश कुमार यादव को पार्टी से बाहर कर दिया है। बताया गया कि पूर्व विधायक सीताराम यादव वर्ष 2015 में राजद के टिकट पर खजौली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ कर जीते थे, लेकिन 2020 में वे हार गए थे। 2025 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनकी जगह खजौली सीट से ब्रजकिशोर यादव को उम्मीदवार बना दिया जिसके बाद उन्होंने अपने बड़े बेटे राजेश कुमार यादव को निर्दलीय खड़ा कर दिया और पार्टी के विरुद्ध भ्रामक बातें करते हुए असंसदीय भाषा का भी प्रयोग किया। 

यह भी पढ़ें    -    BJP में शामिल होंगे लालू के लाल तेज प्रताप! मिले जब रविकिशन तो साथ में मीडिया से बात करते हुए...

RJD ने दावा किया कि पार्टी की तरफ से उन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई और समझाने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियाँ नहीं छोड़ी और निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करते रहे। उनका यह कृत्य पार्टी को कमजोर करने और जनता के बीच गलत संदेश फ़ैलाने वाला था जिसकी वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के निर्देश पर अब तीनों को पार्टी से बाहर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें    -    चुनावी माहौल में लालू के साले के बयान से बढ़ेगा बिहार का सियासी पारा, राहुल गांधी को लेकर दे दिया विवादित बयान...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp