मुजफ्फरपुर: बिहार में भीषण ठंड के बीच हाल फ़िलहाल दिन में धूप से लोगों को राहत तो मिल रही है लेकिन रात में कोहरा कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोहरे की वजह से मुजफ्फरपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें 10 गाड़ियां आपस में टकरा गई। घटना में एक एंबुलेंस चालक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई जबकि पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत बचाव के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई।
घटना मुजफ्फरपुर के दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच पर बेनीबाद थाना क्षेत्र में कटरा मोड़ के पास की है जहां कोहरे की वजह से 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जिनका इलाज जारी है। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि एंबुलेंस दरभंगा से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही थी तभी कोहरे की वजह से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद पीछे से एक के बाद एक नौ अन्य वाहनों ने उसमें टक्कर मार दी। घटना में एंबुलेंस के चालक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए।
यह भी पढ़ें - नीतीश की JDU में घर वापसी करेंगे RCP सिंह? लंबे समय तक अलग रहने के बाद की तारीफ और...
सड़क हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई वहीं काफी देर तक वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभाला और जख्मियों को अस्पताल पहुँचाने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा कर आवागमन बहाल किया। घटना को लेकर बेनीबाद थानाध्यक्ष कुमारी सपना ने बताया कि मेघालय के शिलांग से एक मरीज को लेकर पटना जा रही थी। इस दौरान कोहरे की वजह से आगे खड़ी गाड़ियाँ एंबुलेंस चालक को नजर नहीं आई और पीछे से उसने टक्कर मार दी जिसमें एंबुलेंस क्षतिग्रस्त भी हो गया वहीं चालक की मौत हो गई। इसके बाद पीछे से एक के बाद एक अन्य गाड़ियों ने भी उसमें टक्कर मार दी जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में सवार मरीज वेंदिलेटर पर थे जिन्हें दूसरे एंबुलेंस से पटना भेजा गया है।
यह भी पढ़ें - क्या जल्द ही राजनीति में आयेंगे निशांत, इस फोटो के सामने आने के बाद लगने लगे हैं कयास...