बांका: शनिवार की अहले बांका में सुबह एक 17 वर्षीया क्सिहोरी का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। मृतिका का शव बांध की तरफ गए लोगों ने फेंका देखा जिसके बाद यह मामला आग की तरह फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि किशोरी की हत्या गला रेत कर की गई है।
यह भी पढ़ें - मुझे मेरे पापा से मिलवा दो, महिला के साथ थाना पहुंचे बच्चे ने IAS संजीव हंस को बताया अपना पिता...
घटना बांका सदर थाना क्षेत्र के चमरेली गांव की है जहां शनिवार की सुबह जब कुछ लोग करबिला बांध की तरफ गए तो वहां पानी में एक किशोरी का शव दिखा। शव देखते ही लोगों में सनसनी फ़ैल गई और लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई वहीं मृतिका की पहचान गांव की सुप्रिया कुमारी के रूप में की गई। फ़िलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ अमर विश्वास और सदर थानाध्यक्ष अरविंद राय समेत पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फ़िलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
यह भी पढ़ें - RJD की महिला कार्यकर्ताओं का झुंड पहुंचा भाजपा कार्यालय के सामने, नारेबाजी के बीच UK मंत्री पति का फूंका पुतला...
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट