Join Us On WhatsApp

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा गया जी जिला प्रशासन, अधिकारियों को डीएम ने कहा...

DM-SSP ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन एवं आगामी दुर्गा पूजा को शांति सौहार्द से सम्पन्न करवाने के हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा बैठक। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अगले 7 दिनों के अंदर करने का निर्देश

The district administration is busy preparing for the Bihar
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा गया जी जिला प्रशासन, अधिकारियों को डीएम ने कहा...- फोटो : Darsh News

गया जी: जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 एवं आगामी दुर्गा पूजा को शांति सौहार्द से सम्पन्न करवाने के मद्देनजर विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अगले 7 दिनों के अंदर करें।

उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी मतदान केंद्रों पर बेसिक सुविधा यथा रैंप की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, रोशनी की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, टॉयलेट की व्यवस्था का भौतिक जांच अवश्य करवा ले। यदि किसी बूथ पर बेसिक सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसे तेजी से करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जितने भी मतदान केंद्र हैं उसका भौतिक सत्यापन करवा ले साथ ही आसपास के क्षेत्र में लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भागीदारी हेतु जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करें।

डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 के अवसर पर चुनाव कार्य में बाहर से आने वाले केंद्रीय पुलिस बल के ठहराव स्थल/ क्लस्टर पॉइंट को चिन्हित करें एवं वहाँ पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, बिजली इत्यादि की व्यवस्थाओं का आकलन करते हुए तेजी से काम करवाये। शराब विनष्टीकरण की समीक्षा के दौरान सहायक आयुक्त उत्पाद को निर्देश दिया गया है कि संबंधित थाना अध्यक्ष के साथ समन्वय कर लंबित शराब विनष्टीकरण कार्य को तेजी से करवाये। पर्व त्यौहार सीजन को ध्यान में रखते हुए वाहनों का जांच और प्रभावी रूप से करवाये। डोभी चेक पोस्ट का लगातार वाहन जांच करवाते रहें। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के दर्ज मामलों को निपटारा तेजी से करवाये। सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखें।

यह भी पढ़ें    -     बिहार में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, जूनियर डॉक्टरों ने ठप किया ओपीडी...

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एवं दुर्गा पूजा को देखते हुए अपने क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई तेजी से करवाये। उन्होंने सभी अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में दुर्गा पूजा के प्रतिमा स्थापित हेतु आयोजको को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु रूट वेरीफिकेशन अच्छे से करवाये। सभी अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से करें। इस बार ड्रोन के माध्यम से सभी स्थानों पर निगरानी रखी जाएगी। जहां की जरूरत हो पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगवाये। अपनी-अपनी क्षेत्र में फ्लैग मार्च लगातार करवाये।  जितने भी संवेदनशील स्थान है उसका लगातार भ्रमण करें। सभी पूजा पंडाल के समीप पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करवाया जाए तथा लगातार पूजा पंडाल समिति एवं आयोजन समिति के साथ संपर्क में रहे। सभी पूजा पंडाल में फायर सेफ्टी की पूरी व्यवस्था आयोजक से करवाया जाए। इसके अलावा विद्युत संबंधित सभी एसओपी का पालन करवाया जाए। सभी पूजा पंडाल में सेपरेट प्रवेश एवं निकास गेट बनाया जाए ताकि आम श्रद्धालुओं को आराम से निकास हो सके।

उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को कहा कि इस वर्ष सभी नदी तालाब में पानी ज्यादा है, इसका ध्यान रखते हुए विसर्जन वाले नदी तालाब के समीप जरूरत पड़ने पर बैरिकेडिंग करवाये। रावण दहन के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले रावण दहन स्थल का अनिवार्य रूप से निरीक्षण कर ले साथ ही आयोजक समिति के माध्यम से पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी इत्यादि लगवाने का निर्देश दिया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि सभी थाना अध्यक्ष अपने क्षेत्र में लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच पदाधिकारी, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें    -     ग्राहक बन पहुंची पुलिस फिर फ़िल्मी अंदाज में 6 शातिरों को दबोचा, साइबर कैफ़े की आड़ में करते थे...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp