Desk - विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ के कपाट आज शनिवार को विधि विधान से पूर्जा अर्चना के बाद 6 महीने के लिए बंद हो गए. बाबा अब 6 महीने के शीतकालीन प्रवास पर उखीमठ में रहेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में हिंदू धर्म और लंबी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने पूजा अर्चना की.
पुजार चना के बाद बाबा केदारनाथ फूलों से सजी डोली पर आर्मी बैंड की अगुआई में ओम्कारेश्वर मन्दिर उखीमठ के लिए रवाना हो गए. बाबा की डोली के साथ हजारों भक्त भी साथ -साथ चल रहे हैं. यह डोली कई स्थलों पर प्रवास करते हुए 8 नवंबर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी. ऊखीमठ पहुंचने से पहले आज रात रामपुर और कल रात गुप्तकाशी में प्रवास करेगी. अगले 6 माह तक ऊखीमठ में ही पूजा अर्चना होगी.