Daesh NewsDarshAd

ड्राइवर ने खुद रची लूट की साजिश, फिर पुलिस जांच में हुआ खुलासा..

News Image

Barh -पैसे के लोभ में एक वाहन चालक ने ख़ुद लूट की साजिश रची। परंतु उसकी यह बनावटी कहानी का पर्दाफाश तुरंत हो गया और महज 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन कर दिया, अब वह खुद पुलिस की गिरफ्त में है. मामला पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र का है.

दरअसल चालक बॉबी चौधरी ने अपने किसी परिचित को बुलाकर 3 लाख रुपये और मोबाइल दे दिया था और कहानी बनाई कि वह बेगूसराय से तेल का बकाया राशि 3 लाख रुपये लेकर पटना लौट रहा था तभी पण्डारक थाना क्षेत्र के सरहन गांव के पास फोरलेन पर 4 की संख्या में अपराधी आये और उससे 3 लाख रुपये और मोबाइल छीन लिए। परंतु उसकी कहानी पर वाहन मालिक अजय कुमार को विश्वास नहीं हुआ और उसकी गतिविधि संदिग्ध पाया। ततपश्चात अजय कुमार ने संदेह के आधार पर चालक के विरुद्ध रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए पण्डारक थाना में मामला दर्ज करा दिया। अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष साधना कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन आवश्यक पहलुओं पर गंभीरता से जाँच करने पर वाहन चालक की संलिप्तता पाई गई उसके बाद वाहन चालक बॉबी चौधरी को गिरफ़्तार कर लिया गया ।
चालक की निशानदेही पर कांड के वादी का 3 लाख रुपए और मोबाइल बरामद कर लिया गया। अब पुलिस द्वारा चालक के विरुद्ध आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।
   बताया जाता है कि बॉबी चौधरी पटना के  गुलजारबाग का निवासी है और वह एक तेल व्यवसायी अजय कुमार का गाड़ी चलाने का कार्य करता है।

 बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image