Jamui - बिहार में थाने का ड्राइवर ही शराबी कर रहा चलते महिलाओं से छेड़खानी कर रहा है, ऐसा ही एक मामला जमुई जिले से आया है जिसमें शिकायत के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार जमुई थाना के चालक अमलेंदु और उनके दो दोस्तों ने शराब के नशे में महिला से छेड़खानी की. महिला के शोर मचाने पर मोहल्लेवासी जमा हुए और चालक अमलेंदु को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो अन्य लोग फरार हो गया
। घटना रविवार की देर रात करीब 11 बजे ख़ैरा मोड़ के पास की है। ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद चालक अमलेंदु के शराब पीने की पुष्टि भी हुई है।
मामले में सोमवार को दिन में पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन देकर चालक अमलेंदु सहित तीन लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार चालक का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है और कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
मामले को लेकर एसडीपीओ सतीश सुमन और टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार द्वारा घटना स्थल की भी गहन जांच की जा रही है। फरार दो युवकों का भी नाम सामने आ रहा है पुलिस घटना के हर पहलुओं पर बारीकी से जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। मोहल्लेवासियों द्वारा शराब के नशे में चालक को पकड़ने और पुलिस को सौंपने का वीडियो भी सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि वह अपने पुत्र और पुत्री के साथ देर रात करीब 11:00 बजे नीमा रंग इलाके से अपने घर शहर के एक मोहल्ला में आ रही थी जैसे ही वे तीनों खैरा मोड़ के पास पहुंचे इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार टाउन थाना के प्राइवेट ड्राइवर अमलेंदु दो साथियों के साथ आया और अचानक तीनों को रुकवा लिया और स्कूटी का चाभी छीन लिया। उसके बाद बदतमीजी करते हुए गंदी- गंदी कमेंट करने लगा। जब वे लोग पैदल अपने घर की ओर जाने लगे तो चालक अमलेंदु के द्वारा कुछ दूर पीछा भी किया गया। तभी हल्ला करने पर मोहल्ले के अन्य लोग पहुंच गए, इस दौरान दो युवक मौके से फरार हो गया, जबकि मोहल्ले वासियों के द्वारा शराब के नशे में धुत आरोपित अमलेंदु को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि छेड़खानी का मामला सामने आया है। तीन लोगों पर नामजद मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। एक की गिरफ्तारी हुई है। घटना में संलिप्त किसी भी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
जमुई से धनंजय की रिपोर्ट