पटना: इन दिनों राजधानी पटना की पुलिस अपराधी और अवैध नशा कारोबार के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है। पुलिस लगातार अपराधी और नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर रही है साथ ही हथियार और मादक पदार्थ भी बरामद कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर राजधानी पटना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रूपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने कई तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें - शिकायत नहीं सुन रहे थे अधिकारी तो पैकेट में मच्छर पैक कर नगर निगम कार्यालय पहुंच गया शख्स, अधिकारियों ने कहा...
इस मामले में पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने चित्रगुप्तनगर, पटना सिटी के चौक थाना, कंकड़बाग, मेहंदीगंज तथा खाजेकला थाना की पुलिस ने करीब 55 लाख रूपये मूल्य के प्रतिबंधित काफ सिरप, करीब 6 से 7 लाख रूपये मूल्य का गांजा और भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने नशा के कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चौक थाना तथा चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए करीब 30 हजार बोतल से अधिक प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। वहीं कंकड़बाग और मेहंदीगंज थाना की पुलिस ने करीब 6 से 7 लाख रूपये मूल्य के करीब 4.3 किलो से अधिक गांजा और खाजेकला थाना की पुलिस ने 73 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।
यह भी पढ़ें - हिजाब विवाद से चर्चा में आई नुसरत नहीं पहुंची ज्वाइन करने, अब क्या होगा सिविल सर्जन ने बताया...