Join Us On WhatsApp

छात्र और शिक्षकों के हित में सभी कदम उठाएगा शिक्षा विभाग, पदभार ग्रहण के बाद मंत्री सुनील कुमार ने कहा....

छात्र और शिक्षकों के हित में सभी कदम उठाएगा शिक्षा विभाग, पदभार ग्रहण के बाद मंत्री सुनील कुमार ने कहा....

The education department will take all steps in the interest
छात्र और शिक्षकों के हित में सभी कदम उठाएगा शिक्षा विभाग, पदभार ग्रहण के बाद मंत्री सुनील कुमार ने क- फोटो : Darsh News

पटना: शिक्षा सुनील कुमार ने मंगलवार को बिहार के शिक्षा विभाग का कार्यभार  संभाला। इस दौरान विभाग के सचिव अजय यादव, सचिव दिनेश कुमार, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला, राज्य परियोजना निदेशक (BEPС) मयंक वड़वड़े तथा उच्च शिक्षा निदेशक एन के अग्रवाल सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

अधिकारियों ने मंत्री को विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और वर्तमान प्रगति से अवगत कराया। मंत्री सुनील कुमार ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग राज्य के भविष्य निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण विभाग है, और इस भरोसे को पूरी निष्ठा के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि छात्र–छात्राओं के लिए विद्यालय स्तर से संचालित सभी योजनाओं को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं परिणाममुखी तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि विभाग ऐसी व्यवस्थाएँ विकसित करेगा जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो और शिक्षा व्यवस्था राज्य के विकास के साथ सीधे जुड़ सके।

यह भी पढ़ें        -     पदभार ग्रहण करते ही सम्राट चौधरी ने अपराधी और माफियाओं को दे दी बड़ी चेतावनी, UP की तर्ज पर स्कूल-कॉलेज के आसपास भी...

इस अवसर पर मंत्री ने प्रदेश के सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे पूरे मनोयोग से बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें, समय पर विद्यालय आएँ और अनुशासन का पालन करें, क्योंकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षक की भूमिका सर्वोपरि है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि शिक्षा विभाग शिक्षकों के हित में सभी आवश्यक कदम उठाएगा और उनकी समस्याओं के समाधान में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा। कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों के सक्रिय सहयोग से बिहार की शिक्षा व्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें        -     केंद्र की तरफ से बिहार को मिलेगी 9 हजार करोड़ की सौगात, रेलवे बनाएगा तीन नए...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp