Daesh NewsDarshAd

55 का प्रेमी 22 की प्रेमिका, शारीरिक संबंध के बाद शादी के लिए बनाया दबाव, तो प्रेमी ने कर दिया बड़ा कांड..

News Image

Desk:- 55 साल का प्रेमी और 22 साल की प्रेमिका पिछले डेढ़ साल से दोनों एक दूसरे से चोरी चुपके मिल रहे थे, शारीरिक संबंध भी बना रहे थे,इस बीच जब प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो फिर प्रेमी ने बड़ी साजिश रची और अपने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर बड़ा कांड कर दिया, प्रेमिका को मिलने के लिए खेत में बुलाया और फिर अपने तीन दोस्तों के साथ उसके साथ गैंगरेप किया और साक्ष्य छुपाने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को नदी किनारे बालू में गाड़ दिया.पुलिस ने करीब 50 दिन बाद इस घटना का खुलासा किया है.

 दिल को दहलाने वाली और सनसनीखेज वारदात पूर्णिया जिले क़े बायसी थाना क्षेत्र की है. 22 नवंबर 2024 की रात्रि में 22 साल की एक युवती की हत्या कर दी गई थी, और शव को नदी किनारे बालू में गाड़ दिया था. जिले के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 55 साल के आजाद अली खुद शादीशुदा है और उसके नाती और पोते हैं.  इसके बावजूद उसने अपने पड़ोस की गांव के एक 22 साल की युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया था. शादी का झांसा देकर वह युवती के साथ चोरी चुपके शारीरिक संबंध भी बना रहा था. इस बीच युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आजाद अली ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक बड़ी साजिश रची. युवती को मिलने के लिए 22 नवंबर की शाम को एक खेत में बुलाया, वहां उसके तीन दोस्त पहले से मौजूद थे.आजाद अली ने पहले युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाये. तीन दोस्तों की मौजूदगी में  इस तरह की हरकत करने पर जब युवती ने विरोध जताया तो बुजुर्ग और उसके तीन दोस्तों ने मिलकर युवती के साथ मारपीट की और तीनों ने बारी-बारी से  गैंग रेप किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. साक्षय को छुपाने के लिए युवती क़े शव को बगल के नदी के किनारे बालू खुद कर गड्ढे में गाड़ दिया. 23 नवंबर की सुबह में जब इस इलाके में कुछ लोग घास काटने के लिए पहुंचे तो लड़की के लाश को देखा, उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की थी.

 पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी आजाद अली ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और युवती के साथ प्रेम प्रसंग होने और सामूहिक रेप की घटना को भी स्वीकार किया है. अब पुलिस उसके तीन दोस्तों की तलाश कर रही है.

 वहीं पुलिस के इस खुलासे के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. कुछ लोगों को तो विश्वास ही नहीं हो पा रहा है कि 55 साल का बुजुर्ग एक 22 साल की लड़की के साथ इस तरह की हरकत कर सकता है, वहीं कुछ लोग बुजुर्ग के साथ ही उनके तीन दोस्तों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image