Join Us On WhatsApp

दिलचस्प होने वाला है रुपौली विधानसभा सीट पर चुनाव, होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जरुर पढ़ें...

दिलचस्प होने वाला है रुपौली विधानसभा सीट पर चुनाव, होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जरुर पढ़ें...

The election on Rupauli assembly seat is going to be interes
दिलचस्प होने वाला है रुपौली विधानसभा सीट पर चुनाव, होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जरुर पढ़ें...- फोटो : Darsh News

पूर्णिया: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के कई विधानसभा सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प होता दिख रहा है। इन्हीं सीटों में से एक सीट है पूर्णिया का रुपौली विधानसभा सीट जहाँ त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना दिखाई दे रही है। इस सीट पर राजद ने पूर्व मंत्री बीमा भारती को टिकट दिया है तो दूसरी तरफ JDU की तरफ से कलाधर मंडल को टिकट दिया है। इसके साथ ही वर्तमान विधायक शंकर सिंह ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। 

तीनों ही उम्मीदवार इस सीट पर अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद जदयू के प्रत्याशी कलाधर मंडल ने कहा कि पार्टी और पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार ने मेरे ऊपर भरोसा कर मुझे टिकट दिया और मुझे संबल प्रदान किया। मैं पुरे तन मन और पुरे विश्वास के साथ रुपौली विधानसभा सीट जीतने की कोशिश करूंगा। मैं हर हाल में अपनी पार्टी के मुखिया के भरोसे पर खड़ा उतरूंगा। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने भी अपनी जीत का दावा किया। 

यह भी पढ़ें    -    नामांकन दाखिल करते मंत्री प्रेम कुमार का विरोध, दो व्यक्ति ने शुरू किया हंगामा फिर...

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीमा भारती ने जदयू का साथ छोड़ राजद की टिकट पर चुनाव लड़ा था जिसके बाद रुपौली विधानसभा सीट खाली हो गई थी। विधानसभा उप चुनाव में एक बार फिर राजद की तरफ से बीमा भारती, जदयू की तरफ से कलाधर मंडल और शंकर सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े थे जिसमें निर्दलीय शंकर सिंह ने जीत दर्ज की थी। शंकर सिंह यह सीट जदयू के खाते में जाने की वजह से नाराज हो कर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) से इस्तीफा दे कर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज करने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी को ही समर्थन दिया था। अब एक बार फिर से इस सीट पर उप चुनाव वाली स्थिति बन गई है।

यह भी पढ़ें    -    हाजीपुर में भिड़े पप्पू यादव और मुन्ना शुक्ला के समर्थक, महागठबंधन के दोनों प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे थे...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp