Join Us On WhatsApp

बाढ़ रेलवे स्टेशन पर फेल हुआ पटना-कटिहार इंटरसिटी का इंजन, फिर तो....

शनिवार को पटना से कटिहार जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस आ कर रुकी तो जरुर लेकिन सिग्नल मिलने के बाद जब ड्राईवर ने आगे बढ़ाने की कोशिश की तो ट्रेन आगे नहीं बढ़ी. करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को सही कर आगे बढ़ाया गया..

The engine of the Patna-Katihar Intercity train failed at Ba
बाढ़ रेलवे स्टेशन पर फेल हुआ पटना-कटिहार इंटरसिटी का इंजन, फिर तो....- फोटो : Darsh News

पटना: शनिवार को पटना के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया जिसके बाद यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान आसपास जाने वाले यात्री दूसरी ट्रेनों से आगे जाते हुए भी देखे गए। ट्रेन का इंजन फेल होने की वजह से रेलवे अधिकारी और कर्मियों में भी हड़कंप मचा रहा।

यह भी पढ़ें    -   क्या RJD की कमान संभालेंगी तेजस्वी की पत्नी राजश्री? लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय होने के बाद...

बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे पटना कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस बाढ़ स्टेशन पर पहुंची और तय समय तक रुकने के बाद उसे आगे बढने के लिए सिग्नल दे दिया गया। ट्रेन के ड्राईवर ने ट्रेन बढाने की कोशिश की लेकिन आगे नहीं बढ़ स्की। तकनीकी खराबी की वजह से ट्रेन को करीब डेढ़ घंटे तक प्लेटफार्म पर रोकना पड़ा और तत्काल मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई जिसके बाद तकनीकी कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद ट्रेन को सही कर फिर आगे के लिए बढ़ाया जा सका। इस दौरान बाढ़ रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हुआ और सभी ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन के यात्री भी हलकान रहे जबकि आसपास के गंतव्य तक जाने वाले यात्री दूसरी ट्रेनों से गए।

यह भी पढ़ें    -   नीतीश और लालू दोनों को मिलना चाहिए..., तेज प्रताप ने क्या देने की बात की?

पटना से कृष्णदेव की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp