Join Us On WhatsApp

PM के मित्र की मित्रता का खामियाजा भुगत रहा पूरा देश, CWC की बैठक में केंद्र की...

PM के मित्र की मित्रता का खामियाजा भुगत रहा पूरा देश, CWC की बैठक में केंद्र की...

The entire country is suffering the consequences of the frie
PM के मित्र की मित्रता का खामियाजा भुगत रहा पूरा देश, CWC की बैठक में केंद्र की...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की जा रही है। बैठक में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। CWC की बैठक के पहले राउंड की समाप्ति के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में देश के आंतरिक, विदेशी मामले सभी चिंताजनक है। आज देश के अन्दर के आर्थिक हालत सबसे अधिक चिंतनीय है। एक तरफ किसानों की आय दुगुनी नहीं हुई तो दूसरी तरफ मनरेगा का बजट कम कर दिया गया है और मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रहा। इसके साथ ही MSME के तहत लघु उद्योग चरमराये हुए हैं। जब GST लागू किया गया था उस वक्त भी कांग्रेस ने टैक्स स्लैब का विरोध करते हुए 4 और 8 प्रतिशत लागू करने की मांग की थी।

उस वक्त प्रधानमंत्री ने क्रांतिकारी कदम बताया था। GST लागू होने के बाद देश के उद्योग धंधों में काफी वृद्धि होने की बात कही गई थी और अब एक बार फिर पांच स्लैब से घटा कर दो स्लैब किया गया है और इस बार भी वही सारी बातें कही जा रही हैं। इन 8 वर्षों में केंद्र सरकार ने देश की जनता को लूटा और 50 लाख करोड़ रूपये से भी अधिक राशि की वसूली की गई। आज देश की आर्थिक हालत काफी खराब है और अब ये उत्सव मनाने की बात करते हैं तो लोगों के पास जब पैसे ही नहीं हैं तो उत्सव कैसे मनाएं। इसके साथ ही विदेश नीति भी हमारी खराब है। हमारे पड़ोसी देशों का झुकाव चीन की तरफ हो रही है और प्रधानमंत्री देख रहे हैं। हमारे पड़ोसी देश श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल में स्थिति खराब है। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और संसद में घुस गए। प्रधानमंत्री जिस राष्ट्रपति को मित्र बताते हैं उस मित्र की मित्रता का खामियाजा पूरा देश भुगत रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के समय जिस तरह से सीजफायर हुआ उसके बाद कोई भी देश हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ जो कि विदेश नीति की असफलता है। 

यह भी पढ़ें    -    CWC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा 'सदाकत आश्रम रहा है स्वाधीनता आंदोलन का केंद्र बिंदु

ट्रम्प को प्रधानमंत्री अपना मित्र बनाते हैं और वही ट्रम्प एक प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान करते हुए एक बार नहीं 37 बार कहा कि सीजफायर मैंने कराया। उसी मित्र ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया। देश के लोगों को बेरियों में भारत भेजा गया जिसका प्रतिकार तक हमारा देश नहीं कर सका। अभी हाल ही में H1B वीजा का जो भाव बढ़ाया गया है उसके कारण लाखों भारतीय को अमेरिका से बाहर जाना पड़ेगा और बेरोजगारी अपने चरम पर जाएगी। हमारे देश का विदेश नीति बहुत ही खराब है और देश के खराब स्थिति के लिए केंद्र की सरकार जिम्मेदार है। बिहार की स्थिति देखें तो पहले जहां 35 प्रतिशत चीनी बिहार से सप्लाई किया जाता था वह आज 3 प्रतिशत है। बिहार में आज सबसे अधिक बेरोजगारी है। आज राहुल गांधी लगातार जातीय जनगणना की बात करते रहे जिसका परिणाम है कि केंद्र सरकार को हमारी बात माननी पड़ेगी। SIR के मामले में दो कदम राहुल जी चले तो दो कदम बिहार की जनता चली और इसका परिणाम रहा कि निर्वाचन आयोग को झुकना पड़ा। आज के देश में संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग राजनैतिक विद्वेष के लिए कर रहे हैं। आज के समय में निर्वाचन आज के समय में भारत सरकार या भाजपा के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहा है।  

यह भी पढ़ें    -    राहुल-सोनिया - खड़गे समेत देश भर के नेता पटना में जुटेंगे आज, CWC की पहली बार पटना में हो रही बैठक


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp