Daesh NewsDarshAd

फुल स्पीड से आ रही थी एक्सप्रेस ट्रेन, तभी रेल गेट को तोड़ते हुए ट्रैक पर जा फंसी ट्रक, फिर..

News Image

Chapra :- रेलवे ट्रैक से एक्सप्रेस ट्रेन के आने की सूचना हो गई थी तभी 16 चक्की वाली ट्रक रेलवे गुमटी को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जाकर फस गई, इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.

यह मामला पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-वाराणसी रेल खंड के गौतम स्थान और रिवील गंज स्टेशन के बीच स्थित मझनपुरा रेलवे फाटक का है.आज उस समय विचित्र स्थिति पैदा हो गई जब एक बड़ा ट्रक ब्रेक फेल होने के बाद रेलवे क्रॉसिंग का बेरियर तोड़ते हुए सीधे रेलवे ट्रैक पर आ गया। इसके बाद वहां अफरा तफ़री का माहौल कायम हो गया।

 इस बात की सूचना ड्यूटी पर कार्यरत गेटमैन ने रेलवे की उच्च अधिकारियों को दी,और दोनों तरफ की ट्रेनों को रोकने के लिए लाल सिग्नल लगा दिया.इसके बाद वहां पर रेल अधिकारी और आरपीएफ के जवान के साथ रेलवे के कर्मी  और स्थानीय रिवीलगंज थाना की पुलिस भी पहुंचे। रेल ट्रैक जाम हो जाने से छपरा वाराणसी रेल खंड पर ट्रेनों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो गया और जो ट्रेन जहां थे वहीं पर खड़ी हो गई। वहीं रेल कर्मियों के द्वारा युद्ध स्तर पर रेलवे ट्रैक से ट्रक को हटाने का प्रयास शुरू किया गया। लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस ट्रक को ट्रैक पर से हटाया गया इस दौरान वहां पर रेल और सड़क यात्रा याद पूरी तरह से बाधित हो गया था। इस दौरान कई  एक्सप्रेस ट्रेन विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर खड़ी रही।

इस घटना में गेटमैन की तत्परता से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई क्योंकि जिस समय रेलवे फाटक बंद था और ट्रेन को पास करने के लिए सिग्नल दिया गया था उसी समय यह घटना हुई आनन-फानन में गेटमैन ने ट्रेन को लाल झंडा दिखाकर रोका। स्थानीय लोगों ने गेटमैन के इस तत्परता की सराहना की है, अन्यथा आज बड़ा हादसा हो सकता था.

छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image