Patna -पूर्व बाहुबली सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन का परिवार एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव की राजद का दामन थामने वाला है इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है और आज तेजस्वी यादव दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब और बेटे ओसामा को राजद की सदस्यता दिलाएंगे. इस दौरान काफी संख्या में ओसामा के समर्थक भी राजद का दामन थाम लेंगे. ऐसी संभावना है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में ओसामा चुनावी मैदान में एंट्री करेंगे.
आरजेडी ज्वाइन करने से पहले ओसामा शनिवार की देर शाम लालू प्रसाद यादव से उनके राबड़ी आवास पर मुलाकात की. करीब 1 घंटे की मुलाकात के बाद जब ओसामा बाहर निकले तो काफी उत्साहित दिखे. ओसामा लालू प्रसाद यादव के साथ ही तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की.
बताते चलें कि 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी सत्ताधारी जदयू,भाजपा एवं विपक्षी राजद के द्वारा अभी से ही की जा रही है. पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन राजद के फाउंडर मेंबर के रूप में थे, पर उनके निधन के बाद उनका परिवार आरजेडी से दूर हो गया था और इस लोकसभा चुनाव में हिना सहाब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सिवान से मैदान में उतरी थी, उस लोकसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा था और हिना साहब दूसरे स्थान पर रही थी इसलिए अब आरजेडी मान चुकी है कि इस इलाके में पार्टी को मजबूत करने के लिए दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के परिवार को साथ लेना जरूरी है, वही ओसामा और हिना साहब को भी लगा कि बिना राजद के वे विधानसभा तक नहीं पहुंच सकते हैं, इसलिए दोनों ने मिलकर अब एक साथ राजनीति करने का फैसला किया है.