Join Us On WhatsApp

गहरी नींद में सोए थे परिवार वाले, तभी घर में लग गई भीषण आग..

The family was fast asleep when a huge fire broke out in the

Bettiah - पश्चिम चम्पारण के मझौलिया थाना क्षेत्र में आज तडके अचानक आग लगने से मवेशी समेत लाखों रुपये मूल्य का अनाज जलकर राख हो गया. यह घटना  मझौलिया थाना क्षेत्र के रमपुरवा महनवा पंचायत के वार्ड-11महनवा में आज तडके हुई. अगलगी में चांदसी सहनी का घर जलकर राख हो गया।ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पंचायत के मुखिया डॉ. चंद्रिका साह ने बताया कि सोमवार की देर रात घर के सभी लोग खाना खाकर सोये थे। तभी करीब 3 बजे तडके अचानक उसके घर में आग की लपटें दिखायी दी।  अगलगी में  धान, गेहूं,चावल,कपड़ा ,चौकी-कुर्सी, बर्तन ,फर्नीचर, नकदी  समेत 08 बकरियां झुलस कर मर गईं।घटना की सूचना सीओ राजीव रंजन को दे दी गयी है.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp