जहानाबाद: जहानाबाद से ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुन चौंक जाएंगे। इस घटना से पूरे इलाके लोग हैरान हो गए जबकि इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल जहानाबाद में एक युवती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बेटी की मौत की खबर सुनते ही पिता को ब्रेन हेमरेज हो गया जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के चौपाहा गांव की है।
बताया जा रहा है कि जितिया का सामान खरीदने साइकिल से बाजार जाते वक्त एक किशोरी आभा कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। लोगों ने बताया कि के अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया था जिससे उसकी मौत मौके पर ही गई। सड़क हादसे में बेटी की मौत की खबर सुन कर उसके पिता रामाशीष यादव को गहरा सदमा लगा और उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। आनन फानन में लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरी ने पटना रेफर कर दिया।
फिलहाल मृतिका के पिता का इलाज पटना के एक अस्पताल में चल रहा है। एक तरफ घर में बेटी का शव और दूसरी तरफ पिता अस्पताल में भर्ती की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। फिलहाल उसकी तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है।