श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच एडन पार्क में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. श्रीलंका के खिलाड़ियों ने दमदारी पारी खेलते हुए चारों खाने चित कर दिया और 140 रनों से जीत हासिल कर ली. हालांकि, न्यूजीलैंड ने शुरुआती दो वनडे लगातार जीतने के बाद सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी. लेकिन, श्रीलंका ने तीसरे वनडे में मेजबानों को चारों खाने चित कर दिया. पूरे मैच की बात करें तो, श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
ऐसे में उन्होंने निर्धारित 50 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 290 रन बनाए. श्रीलंका के लिए सर्वाधिक 66 रन पाथुम निसांका ने बनाए. इसके अलावा कुसल मेंडिस (54 रन) और जानिथ लियांगे (53 रन) ने अर्धशतक ठोका. कामिंदु मेंडिस ने भी 46 रन की अच्छी पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से 4 विकेट मैट हेनरी ने लिए. 2 विकेट कप्तान मिचेल सैंटनर ने भी झटके. वहीं, 1-1 सफलता नाथन स्मिथ और माइकल ब्रेसवेल को भी मिली. 291 रन के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल हो गई और वह सिर्फ 29.4 ओवर में 150 रन पर ही ऑल आउट हो गई.
बता दें कि, कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा 81 रन मार्क चैपमैन ने बनाए. इधर, विल यंग, टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर ही आउट हो गए. बता दें कि, श्रीलंका के लिए असिथा फर्नानंडो, महीश तीक्षणा और ईशान मलिंगा ने 3-3 विकेट लिए. जानिथ लियांगे के खाते में भी 1 विकेट आया. बता दें कि, न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया था जबकि दूसरे वनडे में 113 रन से मात दी थी.