Join Us On WhatsApp

कोहरे का असर रेल यात्रियों पर भारी, राजधानी समेत दर्जनों ट्रेन चल रही घंटों देरी से...

बढ़ते ठंड के साथ ही कोहरे का असर भी बढने लगा है. कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो रही है और इस कारण से अब ट्रेनों के पहिये थमने लगे हैं. इस वजह से राजधानी समेत कई ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं जबकि...

The fog is having a severe impact on train passengers.
कोहरे का असर रेल यात्रियों पर भारी, राजधानी समेत दर्जनों ट्रेन चल रही घंटों देरी से...- फोटो : फाइल फोटो

पटना: बिहार समेत देश भर में ठंड का अब असर काफी अधिक दिखने लगा है। ठंड के साथ ही अब कोहरे का प्रकोप भी शुरू हो गया है। कोहरे की वजह से एक तरफ ठंड में इजाफा तो हो ही रहा है दूसरी तरफ ट्रेन और हवाई उड़ानों पर भी काफी असर पड़ने लगा है। कोहरे का सबसे अधिक असर ट्रेनों पर पड़ रही है। कम दृश्यता की वजह से कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं तो दूसरी तरफ कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

कोहरे और कम दृश्यता की वजह से ट्रेनों की रफ्तार को कंट्रोल में रखने की वजह से लंबी दूरी के परिचालन पर सबसे अधिक असर पड़ा है। यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है और इस दौरान यात्री अलाव और वेटिंग रूम का सहारा ले रहे हैं। इधर रेलवे ने भी यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के लिए घर से निकलने के पहले तरेरन की वर्तमान स्थिति की जानकारी हासिल अवश्य कर लिया करें।

यह भी पढ़ें    -      पूर्वी चंपारण के दो लाख से अधिक बच्चों को IIT कानपूर पढ़ायेगा कोचिंग, तैयारी शुरू....

अधिक कोहरे की वजह से राजधानी समेत कई ट्रेनें देरी से चल रही है जबकि कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों में पूर्वा एक्सप्रेस, कालका एक्सप्रेस, सिंगरौली एक्सप्रेस, अजमेर सियालदह एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस, गंगा सतलज एक्सप्रेस, नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस देरी से चल रही है।

यह भी पढ़ें    -      अब पटना के पार्कों पर तीसरी आंख रखेगी नजर, अवैध गतिविधियों पर लगेगा लगाम...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp