Patna - सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा से पहले आंदोलन पर थे और कई तरह की मांग कर रहे थे अब इस मांग के बाद बिहार सरकार के गृह विभाग ने विशेष सूचना जारी की है और सभी अभ्यर्थियों को अस्वस्थ किया है कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.
गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि विज्ञापन संख्या 01/2023 (बिहार पुलिस में सिपाही पद हेतु) विषय- BC एवं EBC कोटि से संबंधित Non Creamy Layer (NCL) एवं EWS कोटि के लिए आय एवं परिसम्पत्ति प्रमाण पत्र से संबंधित आवश्यक सूचना
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा विषयांकित विज्ञापन के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम दिनांक 09.12.2024 से निर्धारित है. पूर्व प्रकाशित विज्ञापन की कण्डिका 17 में BC एवं EBC आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों से संबंधित Non Creamy Layer (NCL) की कट-ऑफ तिथि एवं EWS आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की काल अवधि एवं कट-ऑफ तिथि अंकित न होने के कारण इन प्रमाण पत्रों के लिए कट-ऑफ तिथि आदि पर मार्गदर्शन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को संदर्भित किया गया है. सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 09.12.2024 से आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन में उक्त आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों को उक्त प्रमाण पत्रों की काल अवधि अथवा निर्गम तिथि के आधार पर अयोग्य / असफल घोषित नहीं किया जायेगा. इस पर निर्णय विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में लिया जाएगा.