पटना: डॉ नुसरत परवीन के हिजाब मामले में देश भर में सियासी घमासान मचा हुआ है। देश के अलग अलग राज्यों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है साथ ही कई जगहों पर सीएम नीतीश के विरुद्ध मामला भी दर्ज कराया गया है। अब इस मामले में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मामले में विपक्ष के द्वारा तूल देने के मामले को बेवजह बताया है और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है जैसा बताया जा रहा है, इसके साथ ही राज्यपाल ने नुसरत परवीन को नौकरी ज्वाइन करने की भी सलाह दी।
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि यह कोई विवाद है ही नहीं। नीतीश कुमार एक पिता की तरह हैं और उनके मामले को इस तरह से विवाद कहना दुखी करता है। राज्यपाल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव नहीं कर रहे हैं। जिस मामले को विवाद बताया जा रहा है वह विवाद नहीं है। वे एक पिता की तरह हैं और वे सबको अपनी बेटी की तरह समझते हैं तो फिर एक बाप-बेटी के मामले में विवाद नहीं होना चाहिए। यह गलत बात है। इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि नुसरत को अपनी नौकरी ज्वाइन करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें - नुसरत परवीन को 3 लाख की नौकरी का ऑफर दे बुरे फंसे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री, JDU ने कहा...
बता दें कि बीते 15 दिसम्बर को राजधानी पटना में नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महिला चिकित्सक नुसरत परवीन के चेहरे से हिजाब हटा दिया था। जिसके बाद विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए अल्पसंख्यक और महिला का अपमान बताया। वहीं इस मामले में NDA एक सीएम नीतीश को एक गार्जियन बताते हुए उनका बचाव करने में जुटा हुआ है। इतना ही नहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने नुसरत परवीन को 3 लाख रूपये के वेतन, मनपसंद पोस्टिंग और आवास का ऑफर दिया है।
यह भी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, कहा 'विपक्ष तो बस....'