Join Us On WhatsApp

नहाए खाए के साथ ही छठ महापर्व शुरु..

The great Chhath festival begins with bathing and eating

Patna :- नहाए खाए के साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत आज से हो गई है. नहाए खाए को लेकर आज गंगा समेत विभिन्न नदी,तालाब और सरोवरों मैं स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भी लगी हुई है.

 गंगा स्नान के दौरान व्रती जल लेकर घर वापस लौटते हैं और इसी जल से छठ का प्रसाद भी बनाया जाता है. नहाए खाए के दिन अरवा चावल का भात, चने का दाल और कद्दू की सब्जी खाने की परंपरा रही है. नहाए खाए के दौरान भोजन बनाने में सामान्य नमक की जगह सेंधा नमक का उपयोग किया जाता है.  नहाए खाए से एक दिन पहले बाजार में कद्दू की कीमत काफी महंगी रही. 30 से 40 रूपये में मिलने वाली कद्दू 80 से 100 रूपये में बिकी.

 आज मंगलवार को नहाए खाए है, बुधवार को खरना होगा जिसमें व्रती दिन भर उपवास पर रहेगी और शाम में चावल और गुड़ की खीर बनाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगी वहीं प्रसाद परिवार और समाज के अन्य लोगों के बीच बांटा जाएगा. खरना के प्रसाद खाने के बाद छठ व्रती लगातार उपवास पर रहती हैं और फिर अस्तगामी सूर्य की पूजा गुरुवार की शाम होगी फिर शुक्रवार की सुबह में उदयगामी सूर्य की पूजा के साथ छठ का समापन होगा. इस छठ त्यौहार को लेकर सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर  काफी तैयारी की जाती है. गंगा समेत विभिन्न नदियों के अलग-अलग घाटों,तालाब सरोवर और पोखरों की साफ सफाई कर सजाया जाता है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp