Daesh NewsDarshAd

नरकटियागंज में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर दूल्हा और बाराती को बनाया गया बंधक..

News Image

Bettiah :-ज्यादा दहेज लेने के लिए परिवार वालों ने पहले दूल्हे को फर्जी तरीके से इंजीनियर बताया और फिर चांदी के आभूषण पर सोने का पानी चढ़कर शादी करने पहुंच गए. दूल्हे और बारातियों का जमकर स्वागत हुआ, दूल्हे और दुल्हन ने जयमाला के दौरान एक दूसरे को माला भी पहनाई, इस दौरान दूल्हा पक्ष द्वारा जो आभूषण दुल्हन को दिया गया वह नकली पाया गया जिसके बाद दुल्हन के परिवार वालों ने जांच पड़ताल की तो आभूषण के साथ ही दूल्हे के इंजीनियर होने की बात भी झूठी निकली उसके बाद दुल्हन के परिवार और ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और शादी को बीच में ही रोक कर दूल्हा एवं उसके परिवार वालों को बंधक बना लिया और शादी में हुई पूरी खर्च देने के बाद ही वापस जाने की बात कही.दूल्हे के फर्जवाड़ा पकड़े जाने के बाद उसके साथ आए अधिकांश बाराती फरार हो गए, वही जब इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो वे लोग मौके पर पहुंचकर  किसी तरह से बंधक बने दूल्हे एवं परिवार वालों को छुड़ाया.


 भोजपुरी फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह लगने वाली यह कहानी पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज की है. यहां रामनगर के बिलासपुर गांव से दूल्हे का परिवार शादी के लिए नरकटियागंज नगर में आया हुआ था. बरात आने के बाद दूल्हा दुल्हन का जयमाला की रस्म पूरी हो गई थी. इस बीच दूल्हे के परिवार वाले द्वारा जो आभूषण दुल्हन के लिए दिया गया वह नकली निकला इसके बाद विवाद बढ़ गया और दुल्हन के परिवार वालों ने शादी से मना कर दिया. नकली आभूषण मिलने के बाद जब इंजीनियरिंग की डिग्री खोजी जाने लगी तो दूल्हा का परिवार इसे देने में असमर्थ रहा.

 दूल्हा एवं उसके परिवार वालों को बंधक बनाए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला सुलझाया. नरकटियागंज थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि सूचना के बाद वे लोग यहां पहुंचे दूल्हा पक्ष को मुक्त कर लिया गया है. दोनों पक्षों के बीच मामले को सुलझाने के लिए पंचायती की जा रही है. आगे आवेदन मिलने के आधार पर पूरी कार्रवाई पुलिस करेगी.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image