Gaya :- शादी से पहले दूल्हे और उसके दोस्त की मौत हो गई, इसकी सूचना मिलते ही एक साथ तीन परिवार में कोहराम मचा हुआ है, इन परिवार के लिए शादी और होली की खुशी मातम में बदल गई है.
पूरा मामला गया और औरंगाबाद जिले से जुड़ा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार गया के जीटी रोड पर आमस थानाक्षेत्र के लेबुआं गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान आमस थाना के पथरा गांव निवासी सतीश यादव और रंजीत कुमार के रूप में हुई है जबकि घायल प्रदीप कुमार भी पथरा गांव का ही निवासी है.मृतक सतीश व रंजीत कोलकाता मेट्रो में कार्य करते थे। सतीश की शादी होने वाली थी, और शादी की खरीदारी के लिए सतीश अपने दोस्त रंजीत और प्रमोद के साथ औरंगाबाद के मदनपुर जा रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हो गया, जिसमें शादी से पहले ही सतीश की मौत हो गई उसके साथ उसका दोस्त रंजीत की भी जान चली गई जबकि प्रमोद गंभीर रूप से घायल है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है. मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.