Join Us On WhatsApp
BISTRO57

वरमाला के दौरान बेहोश होकर गिरा दूल्हा, तो दुल्हन ने शादी से कर दिया इंकार, फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा..

The groom got an epileptic fit during the varmala ceremony,

Desk:- जयमाला के दौरान दूल्हा मंच पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसके बाद दुल्हन ने उस दूल्हे से शादी से इंकार कर दिया और दुल्हन वालों ने दूल्हे समेत उसके परिवार और बाराती को बंधक बना लिया. कई घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दूल्हे और बरातियों को रिहा किया गया, उसके बाद दूल्हा और बराती बिना शादी के वापस लौट गए.

यह अजीबोगरीब मामला सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड के पिपराही गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार बृजबिहारी राय की पुत्री नीतू कुमारी की शादी  पुपरी थाना क्षेत्र के सूर्यपट्टी गांव के खखन राय के पुत्र सुधीर कुमार राय से होनी थी। नियत समय पर बरात पहुंची। दुल्हन पक्ष द्वारा बराती का भव्य स्वागत किया गया।इस बीच वरमाला के दौरान दूल्हा को मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई. दूल्हे का यह हाल देखते ही दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। इसको लेकर पूरी रात हाइवोल्टेज ड्रामा हुआ। दुल्हन पक्ष द्वारा दूल्हा और बराती को बंधक बनाते हुए बराती की चार स्कोर्पियो, दो कार और एक पिकअप को भी घेर लिया। इसको लेकर पंचायती हुई।  दुल्हन के पिता ने दहेज में दिए छह लाख नकद समेत अन्य मद में खर्च हुए करीब नौ लाख रुपये का डिमांड किया। अंततः पंचों ने 5.65 लाख रुपया दूल्हे के परिजन को देने को कहा गया। उसके बाद बंधक बने दूल्हे और बराती को रिहा किया गया.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp