Chapra :-कहते है जोड़ी आसमान में बनती है और जिससे जिसकी विवाह का विधान होता है विवाह उसी से होता है। सारण जिले के मांझी प्रखंड के दाउदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दूपुर एक बार फिर चर्चा में है।पहले यह गांव सैनिकों के गांव के रूप में प्रसिद्ध था ।वहीं यह गांव एक बार फिर चर्चा में है। यहां के निवासी पूर्व सैनिक नरेंद्र सिंह के सुपुत्र आनंद कुमार सिंह जो कि अमेरिका में होटल व्यवसाय में है उन्होंने अपने सहकर्मी सैफायर सेंगर से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पूरे विधि विधान से शादी की है।
इस शादी में वह सभी रस्मे हुई जो बिहार के आम शादी में होती है हल्दी, मेहंदी, मरवा , मटकोर, गीत माग़र, देवी देवता पूजन, फिर उसके बाद फेरे और विवाह की रस्म गांव के शिव मंदिर में हुई। उसके बाद बहु के घर आने पर दौरा में डेग़ डालकर बहु को घर के अंदर ले जाया गया। इस शादी की चर्चा सारण जिले में नहीं पूरे बिहार और पूरे देश में हो रही है क्योंकि अमेरिका की इस युवती ने बिहार के एक युवक से पूरे विधि विधान के अनुसार शादी की है। शादी के बाद अमेरिकन युवती पूरी तरह से बिहार के बहु के रूप में शृंगार करके माथे पर बिंदी और सिंदूर लगाकर अपने घर में प्रवेश की तो देखने वालो ने कहा की यह भारतीय संस्कृति की पहचान है जिसने सात समंदर पार की बेटी को एक भारतीय बहु की रूप में स्वीकार किया है।
दूल्हे आनंद कुमार सिंह की बात करें तो उन्होंने दुर्गापुर से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था और उसके बाद वे जर्मनी चले गए और उसके बाद वह अमेरिका पहुंचे । अमेरिका के मैसाचूसेट्स राज्य के अंतर्गत काउंटी बर्क शायर की रहने वाली इस युवती सफायर सैंगर से उनकी मुलाकात हुई जो उनके सहकर्मी थी।वह वहां मेनेजर थी और मैं वहां हेड शेफ था।धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी और यह बातचीत का प्यार में बदल गया। और फिर उसके बाद आनंद कुमार सिंह की तरफ से सफायर को शादी का प्रस्ताव दिया गया जो उसने हंसी-खुशी स्वीकार किया और भारतीय बहू बनने को राजी हो गई। उसके बाद आनंद कुमार सिंह ने अपने घर वालों को इसके लिए राजी किया हालांकि घरवालों ने कोई विरोध नहीं किया और सफायर को अपनी बहू बनाने लिए वे लोग तैयार हो गए। वही आनंद कुमार सिंह ने अपने होने वाली पत्नी से कहा कि हम अपने घर बिहार चलकर पूरी हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी करेंगे ऐसा मेरे घर वालों का कहना है तो उसके लिए सफायर के परिवार भी राजी हो गया हालांकि सफायर के परिवार में उसके पिता नहीं है और उसके मां भाई और बहन है, सफायर सैंगर के साथ इस शादी में शरीक होने उसकी बहन भाई और लगभग दर्जन भर अमेरिकन मित्र भी साथ में आए हुए हैं और वह लोग सारण के चंदऊ पुर गांव के शुद्ध वातावरण का आनंद ले रहे हैं और भारतीय फिल्मी धुनों पर अपने दोस्त की शादी में जबरदस्त डांस भी कर रहे हैं।
वही शादी से सबसे ज्यादा खुश आनंद के माता और पिता हैं और बहनें है आनंद की माता सुगंधी देवी का तो खुशी का ठिकाना नहीं है वह लगातार मटकोर में जब देवी पूजने गई तो बंद बजे की धुन पर उन्होंने खूब जबरदस्त अपनी सखी सहेली के साथ बेटे की शादी पर डांस किया। उन्होंने कहा कि मेरी विदेशी बहू काफी खूबसूरत है और बातों को काफी समझती है हिंदी बोलने का प्रयास कर रही है उसको समझाया भी जा रहा है। वही पिता नरेंद्र कुमार सिंह काफी प्रसन्न है और उन्होंने कहा कि हम अपने बेटे के लिए बहु खोज रहे थे, हमें पैसा और धन दहेज़ की कोई बात नहीं थी लेकिन, इस तरह की कोई लड़की हम लोग को नहीं मिली उसके बाद मेरे बेटे ने ही बताया कि ऐसी बात है तो हम लोग बेटी की रजामंदी को लेकर सहर्ष राजी हो गए और हम हमें इस बात का सौभाग्य मिला है कि हमारी बहू भी काफी समझदार है उनका लगभग 3 साल से आपस में रिलेशनशिप चल रहा था और वे एक दूसरे को काफी समझते हैं. उन्होंने कहा कि जब सभ्यता और संस्कृति की बात हो तो भारतीय संस्कृति को भी अपनाया जाना चाहिए और यह सौभाग्य है कि एक विदेशी युवती ने भारतीय सभ्यता को अपनाया है। आनंद की बहने और रोशनी और जागृति भी अपनी भाभी को लेकर काफी खुश है। पिता नरेंद्र कुमार सिंह ने अपने पुत्र आनंद कुमार की शादी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है पूरे गांव के साथ आसपास के गांव को भी शादी में उपस्थित होने का न्योता दिया है। और यह शादी सारण जिले के लिए एक चर्चा का विषय बनी हुई है।
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट