Nalanda:- शादी की खुशियां नालंदा में मातम में बदली.शादी के लिए बारात लेकर निकला दूल्हा बहू की डोली की जगह अपने पिता की डेडबॉडी लेकर घर लौटा.
घटना बिहार शरीफ-बरबीघा मार्ग के बेनार गांव के समीप की है. बारात शेखपुरा से नालंदा आई थी. मृतक की पहचान शेखपुरा ज़िले के कुसुम्भा थाना क्षेत्र कुसुम्भा गांव निवासी कुसो बिंद के तौर पर हुई है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि कुसुम्भा से बारात बेनार पहुंचने के बाद सभी सड़क किनारे इकट्ठा होकर पानी पी रहे थे, तभी बिहार शरीफ से आ रही तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो ने सभी को कुचल दिया. जिससे लड़का के पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 7 लोग ज़ख़्मी हो गए जिनमें 4 की हालात नाज़ुक बनी है. सभी को सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद नाज़ुक स्थिति देखते हुए हायर सेंटर पटना रेफ़र कर दिया गया है. घायलों में विकास बिंद, विक्रम बिंद, मिथलेश बिंद, पप्पू बिंद, मोहित कुमार, समर कुमार और अमित कुमार शामिल है.
वहीं मौके पर पहुंचे थानेदार धर्मेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. तेज़ रफ़्तार स्कोर्पियो ने सड़क किनारे खड़े बारातियों को रौंद दिया था, जिसके दूल्हे के पिता की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग ज़ख़्मी हैं. जिनमें कुछ विम्स और कुछ सदर अस्पताल में भर्ती हैं.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट