Katihar :- बॉलीवुड और हॉलीवुड के फैन्स की दीवानगी आपने कई बार देखी और सुनी होगी, ऐसी दीवानगी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को लेकर भी कुछ समर्थकों में है, इसका एक नजर बिहार के कटिहार के शादी समारोह में दिखा, जब लालू यादव के नाम से गीत बजने के बाद जयमाला के स्टेज पर दूल्हा खुद डांस करने लगा. इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर कई तरह की टिप्पणियां की जा रही है
कटिहार के वासूलाल RJD के युवा नेता है, पर वे तेजस्वी से भी ज्यादा लालू प्रसाद यादव को चाहते हैं. वसूलाल की अभी-अभी शादी हुई है. वासुलाल जब दूल्हा बनकर शादी के मंडप पर थें तो उस दौरान डीजे की धुन पर "लालू यादव जिंदाबाद...." से जुड़ा भोजपुरी गाना बजने लगा, फिर दूल्हा वासुलाल अपने आप को रोक नहीं पाए और जयमाला के स्टेज पर दुल्हन के सामने ही जमकर थिरकने लगे. साथ में आए बारातिया ने भी उनका भरपूर साथ दिया, वही स्टेज पर जयमाला के लिए दुल्हन के साथ आई लड़कियों ने दूल्हे का हौसला बढ़ाया.
राजद के युवा नेता वासूलाल का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा हैं. इस सम्बन्ध में दूल्हा वासूलाल ने कहा कि वे बचपन से ही लालू यादव के फैन रहे हैं और जब उनके शादी में अचानक लालू यादव से जुड़ा हुआ गाना डीजे में बजने लगा तो अपने आप को रोक नहीं पाए, और डांस करने लगे.
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट